जनसुनवाई में 71 आवेदकों ने दिये आवेदन : जामू में शासकीय हैण्डपंप को अतिक्रमण से मुक्त कराने का बस्ती वासियों ने दिया आवेदन

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने 71 आवेदकों की समस्यायें सुनीं। संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान जामू ग्राम के गरीब बस्ती के सुधीर साकेत एवं अन्य ग्रामीणों ने शासकीय हैण्डपंप को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आवेदन दिया जिसे तत्काल एसडीएम एवं पीएचई विभाग को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उमेश तिवारी पैपखरा के नरवाई से हुई पौधों की हानि का मुआवजा देने, टटिहरा निवासी बृजेन्द्र नाथ शुक्ला के सीमांकन कराने, कोलहा डगरदुआ निवासी रामसजीवन दुबे के आराजी के खसरे में अदला-बदली को ठीक करने के आवेदनों को मनगवां एसडीएम को कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये। राजेश शुक्ला मुड़ियारी निवासी के सीमांकन कराने के आवेदन पर एसडीएम सिरमौर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार रामकुमार सिंह पड़िया के अतिक्रमण हटाने के आदेश का पालन कराने, राजेश प्रसाद पाण्डेय पड़रिया के कम्प्यूटर खसरे की नकल दिलाने, हाजी मोहम्मद अब्बास अमहिया के अतिक्रमण हटाने के आवेदनों को एसडीएम हुजूर को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया। रहट के मोहम्मद तौफीक ने कब्रिास्तान से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया जिसे तहसीलदार हुजूर को एवं छिरेहटा निवासी रामशरण मिश्र के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर तहसीलदार गोविंदगढ़ को समाधानकारक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पतौता निवासी रामाश्रय चौरसिया के भूअर्जन का मुआवजा दिलाने तथा गुढ़ के रामशरण सोनी के खसरे में गलत प्रविष्टि को दुरूस्त करने के आवेदनों को गुढ़ एसडीएम को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। कोलहा के रामजीवन दुबे के हैण्डपंप सुधार के आवेदन को कार्यपालन यंत्री पीएचई को तथा रूपौली के हरिश्चन्द्र द्विवेदी के सीमांकन कराने के आवेदन को तहसीलदार जवा को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now