खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों के 12 लाख 59 हजार 816 सदस्य राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज हैं। इन सभी सदस्यों का ई केवाईसी दर्ज कराने तथा मृतक एवं स्थाई रूप से पलायन कर गए व्यक्तियों के नाम पृथक करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसके लिए उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पीओएस मशीन के माध्यम से हितग्राहियों का ई केवाईसी अपडेट कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी भी ई केवाईसी अपडेट कर रहे हैं। एप के माध्यम से हितग्राही को स्वयं ई केवाईसी दर्ज कराने की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर में भी ई केवाईसी अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 9 लाख 51 हजार 831 हितग्राहियों की ई केवाईसी की जा चुकी है। जिसमें जनपद पंचायत गंगेव में 123446, जवा में 114452, रायपुर कर्चुलियान में 153387, रीवा में 152932, सिरमौर में 164493, त्योंथर में 112385 हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेट की जा चुकी है। नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में 61483, नगर परिषद डभौरा में 12550, बैकुण्ठपुर में 5718, चाकघाट में 5720, गोविंदगढ़ में 7005, गुढ़ में 8341, मनगवां में 6961, सेमरिया में 8356, नगर परिषद सिरमौर में 5507 तथा नगर परिषद त्योंथर में 9095 हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेट की जा चुकी है। जिले में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 22773 ई केवाईसी अपडेशन किया गया।