सदस्यता सूची के संबंध में दावे – आपत्ति 15 अप्रैल तक

मध्यप्रदेश पुलिस गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित नवीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल रीवा के संचालक मण्डल के सदस्यों का चुनाव किया जाना है। इस संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि संचालक मण्डल के सदस्यों के चुनाव के लिए समिति की सदस्यता सूची 7 अप्रैल को प्रकाशित कर दी गई है। सूची का प्रकाशन उप पंजीयक सहकारी समिति कार्यालय, जनपद पंचायत रीवा कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय तथा समिति के सूचना पटल पर कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियाँ 15 अप्रैल तक समिति कार्यालय में लिखित में प्रस्तुत की जा सकती हैं। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से समिति कार्यालय में किया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के बाद सदस्यता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now