सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये घर के मुखिया को जागरूक करें ताकि उसकी सही ढंग से खान-पान व देखभाल हो सके। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें तथा उन्हें सही खानपान की समझाइश दें जिससे वह स्वयं एवं उनका होने वाला बच्चा भी स्वास्थ्य रहे।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित शुभारंभ सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता समन्वय के साथ कार्य करें। अपने एवं अपने परिवार के पोषण की देखभाल के लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाएँ सही ढंग से दी जांय। प्रथम 1000 दिवसों में गर्भवस्था से लेकर शिशु के प्रथम 2 वर्ष के स्वास्थ्य तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत पंजीयन कराते हुए टीकाकरण, जांच आदि कार्य समय सीमा में किये जांय। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा में किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा मुख्य उद्देश्य है। पोषण ट्रैकर में सही जानकारी नियत समय में भरी जाय तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने एवं मोटापे से बचाव हेतु स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों के प्रबंधन के प्रति समुदायों को संवेदनशील बनाने के लिये जागरूक किये जाने पर बल दिया। कलेक्टर ने अपेक्षा की कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम में खरे उतरेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति सिंह ने बच्चों के खान-पान के साथ ही उनमें इमोशनल एवं सोशल डबलपमेंट पर बल दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुल द्विवेदी ने कहा कि किशोरी लड़कियाँ सुपोषित रहेंगी तो वह स्वस्थ्य माँ बनेंगी और स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने किचेन गार्डन विकास की बात कही। पीएचई के कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय ने शुद्ध जल की उपयोगिता बताई। आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा एवं कृषि वैज्ञानिक सीजे सिंह एवं डॉ. किंजल सिंह ने श्री अन्न के उपयोग व उसकी विशेषताओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुपोषण से मुक्त हुए तीन बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा की कि इनके परिजनों को बच्चों के खान पान के विषय में समय-समय पर जानकारी दें। इस अवसर पर पोषण शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गुलबसिया जी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। संचालन आशीष द्विवेदी सहायक संचालक ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा किया गया। इस दौरान जीवेन्द्र सिंह, डॉ. शेष नारायण मिश्रा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।