कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आमजनता के आवेदनों पर सुनवाई के लिए साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई करते हुए कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करें। आवेदनों में समुचित कार्यवाही करके सात दिवस में इनका निराकरण करें। आवेदन में की गई कार्यवाही की आवेदक को भी सूचना दें। जनसुनवाई के आवेदनों का प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज करें। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त 90 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, तहसीलदार मनोज शुक्ला तथा एसएलआर सहित सभी संबंधित अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में दिलीप सिंह बघेल निवासी रीवा ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। फूलकली मिश्रा निवासी बरा ने बिजली के बिल में सुधार तथा मीटर बदलने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। नीता बंसल निवासी मनगवां ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। रमेश साकेत निवासी मड़वा ने बहुती नहर निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रविकुमार गुप्ता निवासी रीवा ने उनके दिवंगत पिता के वेतन निर्धारण का कोष एवं लेखा कार्यालय से सत्यापन कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा को एक सप्ताह में प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। भैरव प्रसाद निवासी ग्राम खाझा पनवार ने सरकारी तालाब से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। भगवानदास द्विवेदी निवासी ग्राम ढखरा ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल व्यवस्था, सीमांकन, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, राहत राशि देने मजदूरी भुगतान सहित विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की गई।