धरने का हुआ असर नहर में छोड़ा गया पानी ट्यूब बेलों में डाले गए शमर्शियल पंप

गुढ़। विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ागांव पंचायत में हुए धरना एवं अनशन। अनिश्चितकालीन धरने पर 11 फरवरी 2025 से जनता को साथ में लेकर जिला पंचायत वार्ड 15 के लोकप्रिय सदस्य लालमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था। जिसका असर शुरू हो गया है। अधिकारियों ने दूरभास पर जानकारी देते हुए बताया है कि नहर पर पानी छोड़ दिया गया है एवं जिन ट्यूब बेलों में मोटर पंप नहीं डाला हुआ था उन में मोटर पंप डलवा कर पानी की व्यवस्था कराई गई है। बाकी मांगो पर जांच कमेटी बनाई गई है। जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि आमजन की लड़ाई लड़ने वाले लालमणि त्रिपाठी को हम सभी बधाई देते हैं। उन्होंने संघर्ष करते हुए आम जानकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम किया है। पानी के कारण किसान की फसल सूख रही थी। कोई देखने सुनने वाला नहीं था, वहीं रह वासियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था एवं विभिन्न पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी उन्होंने आवाज उठाकर जांच करने की बात कही है।

लालमणि त्रिपाठी से पूछे जाने पर बताया गया है कि ग्रामीणों के लिए किसानों के लिए नदी में पानी छोड़ने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया है जो सराहनीय है। आगे भी जनता के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा। बिजली विभाग द्वारा भी जहां पर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं केवल नहीं लगाई गई है उनके द्वारा भी कार्य शुरू कर दिया गया है एवं जहां कार्य नहीं शुरू किया गया है जल्द से जल्द वहां भी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे पीएचई विभाग द्वारा भी जिन हैंडपंपों में वाटर लेवल नीचे चला गया है उसमें राइजर पाइप डाले जाएंगे एवं जिसमें पानी नहीं मिलेगा उसमें मोटर पंप डलवाने की बात की जाएगी। जिससे रहवासियों को पीने के लिए पानी मिल सके। इस धरने में शामिल-समी लोगों को बधाई देते हुए त्रिपाठी जी ने कहा है कि हमारे साथी पत्रकार पार्षद एवं जिन लोगों ने धरने पर अपना अमूल्य समय देते हुए आवाज को बुलंद करने में सहयोग दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now