जाम में फंसे तीर्थ यात्रियों को पंडित चंद्रशेखर युवा उत्थान संस्थान संगठन त्यौंथर द्वारा कराया गया नि:शुल्क भोजन, छोटे बच्चों को पिलाया दूध

बॉर्डर पर फंसे लोगों को भोजन के लिए कई समाजसेवी आगे आए और कई जगह भंडारे अनवरत चले इसी क्रम में NH 30 सोहागी बाईपास गांव के समीप पंडित चंद्रशेखर युवा उत्थान संस्थान संगठन त्यौंथर के अध्यक्ष आजाद अनिकेत मिश्रा, संरक्षक योगेश तिवारी और मार्गदर्शक राजन शुक्ला पत्रकार, शिवाकांत पांडे (संचालक सूरज पब्लिक स्कूल) सहित, शिवेंद्र मिश्रा, महामंत्री यश सिंह ,कार्यालय मंत्री प्राकृतिक चंद्र गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, गौरव मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी,अशोक गुप्ता, डॉ लखन पांडे, ,सचिव ,अकुंश तिवारी, अभिषेक तिवारी, हर्ष तिवारी, शिबू, आयुष केसरवानी जय, सहित तमाम लोगों ने अथक मेहनत कर अनवरत भंडारा चलाया। वही तेलंगाना महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने संगठन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now