श्रीनिवास तिवारी मेरे राजनीतिक गुरु थे – दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री

जवा। अमर शहीद रघुनाथ द्विवेदी कबड्डी प्रतियोगिता एवं विंध्य के यशस्वी नेता श्रीनिवास तिवारी स्मृति प्रसंग तथा प्रतिमा अनावरण का भव्य आयोजन श्रीनिवास तिवारी विद्या सदन हायर सेकंडरी स्कूल नगवां में 07 फरवरी से आयोजित किया गया था उक्त कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज 09 फरवरी को मुजफ्फर नगर और एन सी ए जवा के बीच खेला गया जिसमें एन सी ए जवा विजेता रही,प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह को आयोजक समिति की अगुवाई में भव्य दो पहिया वाहन रैली एवं बैंड बाजा के साथ प्रतिमा अनावरण स्थल पर लाया गया वा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर पंडित श्री निवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम की  अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह अमरपाटन ,विशिष्ट अतिथि पुत्र वधू श्रीमती अरूणा तिवारी पूर्व प्रत्याशी सिरमौर विधानसभा, अभय मिश्रा विधायक सेमरिया, सईद अहमद पूर्व मंत्री, राजेन्द्र शर्मा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र रीवा, गोविंददास तिवारी,मंजूलता तिवारी, रामगरीब वनवासी,सत्रुभन सिंह सलैया,वविता साकेत,अमर शहीद के पिता राम शिरोमणि द्विवेदी सहित अन्य मंचासीन अतिथि रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात आयोजको द्वारा गजमाला शाल श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण आयोजक अध्यक्ष शिव बालक पाण्डेय ने मंचासीन सभी अतिथियों सहित उपस्थित जनमानस का स्वागत करते हुए  पंडित श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी, अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंडित श्रीनिवास तिवारी 1977से मेरे राजनीतिक गुरु थे उनका स्नेह आशीर्वाद हम सबको हमेशा मिला स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सच्चे राजनेता को सच्ची श्रद्धांजलि है साथ ही उन्होंने स्व.कुअर अर्जुन सिंह को भी याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि राजनीति के पुरोधा यशस्वी नेता पंडित श्रीनिवास तिवारी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का जो अवसर मिला मै धन्य हुआ उसके लिए आयोजक अध्यक्ष शिवबालक पाण्डेय को बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया तत्पश्चात पुस्तक का विमोचन कर विद्यालय के खिलाड़ियों सहित दर्जन भर से ज्यादा लोगों को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण तिवारी संगठन मंत्री रवी तिवारी,मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। (अनूप कुमार गोस्वामी, जवा)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now