कारगिल युद्ध में शहादत देने वाली सैनिकों से देश भक्ति की प्रेरणा ले युवा पीढ़ी

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अन्तर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के अंतिम दिन पूर्व सैनिको सार्जेंट रमेश पांडे, कैप्टन बी जी शर्मा, कप्तान अनिल सिंह, सूबेदार आरएन सिंह ,सूबेदार संतोष तिवारी, सूबेदार रमेश तिवारी, नायब सूबेदार संतोष मिश्रा, सूबेदार राघवेंद्र पांडे, सूबेदार हरि प्रसाद सेन, सूबेदार वीर बहादुर सिंह, कैप्टन एस आर नापित सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कारगिल युद्ध के समय के अपने अनुभवों को सुनाया। उन्होंने विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट्स, तथा जीडीसी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स तथा सैनिक स्कूल के छात्रों साथ युद्ध के समय की घटनाओं को साझा किया। प्रदर्शनी में चित्रकला एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

डिहिया के अरखा टोला में सड़क पर चूना डाल लोगों को लगाया गया चूना, नरकीय जीवन जीने को बेबस लोग

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now