सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने प्राथमिक शाला के छात्रों के लिए किया ये काम


कटनी। जिले की स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कटनी कलेक्टर द्वारा जन भागीदारी अभियान शुरू किया गया है।

जिले के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के जन भागीदारी अभियान के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा को सराहा। जिले के प्राथमिक शाला देवरी टोला के छात्र अब टाट- पट्टी में नहीं बल्कि भेंट में मिली कुर्सी -टेबिल में बैठकर करेंगे पढ़ाई। यह सब संभव हुआ है कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा, जिले की स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए शुरू किए गए जनभागीदारी अभियान से।

कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जिले में शुरू किए गए अपने किस्म के इस अनूठे अभियान से प्रेरित होकर गुरुवार को प्राथमिक शाला देवरी टोला के पूर्व छात्र ओपी तिवारी ने इस स्कूल को 25 कुर्सियों और 25 टेबिल वह पंखा भेंट किया। मूलतः देवरी टोला के निवासी श्री तिवारी वर्तमान में रीवा जिले के सुहागी पुलिस थाना में टीआई के पद पर पदस्थ हैं। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनभागीदारी के आह्वान से प्रेरित श्री तिवारी बताते हैं कि, कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा से पिछले दिनों हुई भेंट के बाद उन्हें स्कूल के लिए मदद करने की प्रेरणा मिली।

इस नेक कार्य के लिए प्रेरक बने कलेक्टर श्री मिश्रा और रीवा के एसपी नवनीत भसीन को साधुवाद देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि वे इसी स्कूल से पढ़े हैं ऐसे में स्कूल के प्रति अपने नैतिक दायित्व को महसूस करते हुए मैंने फर्नीचर देकर थोड़ा सा सहयोग किया है। श्री तिवारी ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम सभी व्यक्तियों को जिस स्कूल से शिक्षा ली है,उस स्कूल में सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए। श्री तिवारी ने जिले में कलेक्टर की पहल पर शुरू इस अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्कूल को फर्नीचर भेंट करने पर टीआई श्री तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूलों में अधोसंरचना विकास और बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता के लिए समाज के सक्षम लोगों के आगे -आने से शैक्षणिक परिवेश में बदलाव आएगा। श्री मिश्रा ने अभियान के उद्देश्य के संबंध में बताया कि हर व्यक्ति को जहां से वह शिक्षा लेता है ,उस स्कूल के प्रति मन में लगाव और अपनापन होता है ।ऐसे में यदि स्कूल से पढ़कर आर्थिक रूप से सक्षम बना व्यक्ति अपने स्कूल के लिए थोड़ी भी मदद करते हैं तो छात्रों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

कलेक्टर ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं, ऐसे में इनके लिए संसाधनों की व्यवस्था का दायित्व निभाने के लिए समाज को हाथ बढ़ाना होगा। स्कूल में श्री तिवारी द्वारा फर्नीचर भेंट के समय अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डीईओ और प्रधानाध्यापक अरुणा सावला सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।

विज्ञापन : अपने व्यवसाय को कम रुपये में ज्यादा लोगों तक पहुंचायें। यहाँ क्लिक करें


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।