त्योंथर, रीवा (मप्र)। जिले में सीएनजी ईधन का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इसे गति देने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा व्यंकट क्लब रीवा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सीएनजी ईधन अन्य ईधनों की तुलना में सस्ता और सुरक्षित है।
इसके उपयोग से पर्यावरण को कम हानि पहुंचती है, सीएनजी ईधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करें। वर्तमान में सीएनजी वाहनों का उपयोग करने वालों से फीडबैक ले कर उसका प्रचार-प्रसार करायें। सीएनजी के उपयोग से डीजल और पेट्रोल की तुलना में वाहनों मे अधिक माईलेज मिलता है।
विज्ञापन : अपने व्यवसाय को कम रुपये में ज्यादा लोगों तक पहुंचायें। यहाँ क्लिक करें
कार्यशाला में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक हरेराम मिश्रा ने बताया कि रीवा में सीएनजी ईधन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसका बड़ी संख्या में कारों में उपयोग किया जा रहा है। सीएनजी से चलने वाले आटो रिक्शा तथा अन्य वाहनों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। रीवा में शीघ्र ही 18 सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी। सीएनजी तथा पीएनजी की कोई कमी नहीं है। इनकी आपूर्ति नियमित की जा रही है। सीएनजी के अधिक उपयोग से एक ओर डीजल तथा पेट्रोल पर निर्भरता घटेगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, आटो यूनियन के अध्यक्ष, सीएनजी वाहनों के डीलर, स्कूल संचालक तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।