बीते 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष् में सोहागी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम प्रातः साढ़े 6 बजे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। योग शिक्षक अमित सिंह द्वारा योग के विभिन्न लाभ के साथ – साथ विविध आयाम का अभ्यास कराया गया। इस दौरान कपालभाती, मस्तिका, अनुलोम – विलोम, सूर्य नमस्कार के साथ – साथ अनेक योग क्रियाएँ संपन्न कराई गईं। कार्यक्रम में डॉ. राघुराज सिंह, कर्नल विवेक सिंह, डॉ. प्रेमप्रभा सिंह, डॉ. गरिमा सिंह, रामकृष्ण तिवारी, जगमोहन सिंह, विभा सिंह, सुषमा सिंह, विजय सिंह, विजय गुप्ता, नितिन, रविशंकर, सुधीर के साथ – साथ अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में डॉ रघुराज सिंह द्वारा योग के महत्व व भारत के पहले से विश्व स्तर पर योग की ग्रहणता पर प्रकाश डाला गया।
Dell Latitude Laptop E5470 Intel Core i5 6th Gen |
check price |
अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों एवं आमजनों के साथ किया योगाभ्यास