खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक जिला स्तरीय एमपी यूथ गेम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर से चुनी गई टीमें विभिन्न खेलों में भाग लेंगी। इस संबंध में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 सितम्बर को प्रात: 10 बजे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में होगा। इस दिन खो-खो, वेटल्फ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन तथा शतरंज की प्रतियोगिता स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में होगी। टेनिस प्रतियोगिता वेंकट क्लब एवं तैराकी प्रतियोगिता मिहिर सेन तरणताल में होगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि 22 सितम्बर को विश्वविद्यालय के खेल मैदान में वालीबाल की खेल प्रतियोगिता होगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, मलखंभ की प्रतियोगिता होंगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में ही 23 सितम्बर को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा। इस दिन कबड्डी, फुटबाल तथा बास्केट बाल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।