मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों के हुए आयोजन

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने व अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिये विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जनपद सिरमौर सीएफटी के जामू, शाहपुर, जनपद रायपुर कर्चुलियान सीएफटी के सगरा, पुरैना, मनकहरी, जनपद रीवा सीएफटी के रुपौली, सोनौरी, जनपद गंगेव के पटना, महमूदपुर, जनपद त्योंथर सीएफटी के सरूई, सूती, सरई, सोहरवा, रेही, चौखड़ा, पटहटकला, बरहा, कूड़ी, गोदकला, गोदखुर्द तथा जनपद जवा सीएफटी के सितलहा व नगमा में शिविर का आयोजन किया गया। त्योंथर के ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में 130 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि सिरमौर जनपद अन्तर्गत शाहपुर ग्राम पंचायत में 54 तथा जामू में 35 आवेदन प्राप्त हुए। रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविरों में 45 आवेदन प्राप्त हुए। जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में संबल कार्ड, पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरण सहित राजस्व व अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाने के साथ ही योजनाओं से परिचित भी करा रहे हैं। कूड़ी में आयोजित शिविर में खसरा वितरण किया गया। गंगेव जनपद के पटना में आयोजित शिविर का विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री जन अभियान कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोग लाभ लें और शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now