धान उपार्जन का निरीक्षण करने उतरे एसडीएम के साथ सहकारिता निरीक्षक एवं फूड इंस्पेक्टर

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक पीके पाण्डेय, त्यौंथर एसडीएम संजय जैन, सहकारिता निरीक्षक अमरीश सिंह बघेल एवं फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा द्वारा त्यौंथर के विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किसानों से बात की गई है एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया है। सेवा सहकारी समिति क्रमांक 1 सोहरवा एवं नौबस्ता तथा सेवा सहकारी समिति बरहा क्रमांक 1 बरहा एवं बरहा क्रमांक 2 कुठिला तथा इसी प्रकार सोहागी एवं सोहागी क्रमांक 2 मनिका तथा अन्य समितियों के निरीक्षण में अमरीश बघेल ने धान की गुणवत्ता एवं किसानों को दी जाने वाली अलाव की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है ज्यादातर खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। सूत्रों की मने तो मौके पर कुछ जगह पर गड़बड़ियां भी पाई गई, जिसके बाद संबंधित केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने तुलाई, स्लॉट की उपलब्धता सहित किसानों को सुविधा के लिये पानी, छाया, अलाव, प्रकाश व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि खरीदी केन्द्रों में किसानों से उसी दिन खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय, जिस दिन वह धान बेंचने आते हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now