बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्राम डेल्ही में पैसे के लेन देन को लेकर दबंगो ने घर मे घुसकर वृद्ध महिला एवं उसके लडके के साथ मारपीट, मामला थाने मे दर्ज

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेल्ही मे पैसे के लेन देन के मामले पर कुछ दबंगो ने बीती रात एक वृद्ध बेवा महिला के घर मे घुसकर लाठी डंडे से उसे पीट दिया, वही बीच बचाव करने आए उसके लडके को भी पीट दिया, जिस घटना मे दोनों लहूलूहान हो गए। पीड़ित माँ बेटे जो बैकुंठपुर थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादिया तेजवती मिश्रा उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम डेल्ही जिसके साथ 5 लोगों ने मिलकर मारपीट कि घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि दिनांक 22/05/24 को रात करीबन 10.00 बजे वह और उसका लड़का सत्यप्रकाश मिश्रा जो खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए, तभी गांव का बबलू गुप्ता, सूरज गुप्ता एवं विनोद तिवारी जो घर के सामने आकर माँ बहन की गंदी – गंदी गालिया देते हुए घर का दरवाजा खोलने के लिये बोला लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद तीनो मिलकर दरवाजा को लाठी डण्डा से तोड़ दिये तथा घर के अन्दर घुसकर मेरे साथ एवं मेरे लड़के सत्यप्रकाश पाण्डेय के साथ लाठी डण्डा से मारपीट करने लगे, तभी मद्दो अहिर एवं बेटू द्विवेदी डण्डा लेकर आये तो मैं अपने लड़के को बचाने दौड़ी तभी मद्दो अहीर एवं बेटू शुक्ला दोनो लोग मेरे ऊपर लाठी डण्डा से हमला कर दिया। मैने मेरा लड़का सत्यप्रकाश हल्ला गोहार किये तो पड़ोस के अम्बिका प्रसाद शुक्ला जो आकर बीच बचाव किये। वही घटना को अंजाम देते हुए घर मे रखी मोटर सायकल को भी नहीं छोड़ा व लाठी डण्डा मारकर मोटर सायकल मे तोड़फोड़ की और धमकी दिया कि आज तो बच गए दोबारा जान से ही खत्म कर देगें। पीड़ित वृद्ध महिला के हाथ मे और शरीर के अन्य हिस्सों मे चोंट आई है, वही उसके लडके के सिर मे चोंट आई है। पीड़ितो की शिकायत पर बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर पांच आरोपियों के विरुद्ध FiR दर्ज कर ली है, पुलिस अब घटना कि जांच कर रही है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now