बड़ी खबर : थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे अचानक बैंक, जानिए वजह

अनूप गोस्वामी, जवा। रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत कई बैंक संचालित हैं। जहां पर उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी जवा अजय खोब्रागड़े द्वारा अपने पुलिस कर्मियों के साथ किया गया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान बैंकों में क्या – क्या सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, जैसे सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशामक यंत्र आदि कि जाँच की गई। साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी अन्य विषयों पर शाखा प्रबंधकों से चर्चा कर विधिवत जानकारी ली गई। इस दौरान बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मियों को गाइड लाइन के अनुसार दिशा निर्देश भी दिए गए और आए दिन बैंकों के अंदर हो रही कई तरह की घटनाओं को सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। बैंक के साथ ग्राहकों को भी सजक और सतर्क रहना अति आवश्यक है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

बड़ी खबर : लाडली बहना योजना के लिए फिर शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now