रीवा जिले के थाना बैकुंठपुर अंतर्गत तेदुन एवं मांड़ौ में आवारा सांड लगातार लोगों के लिए मुसीबत बन गया हैं। मांड़ौ अथवा तेदुन के गलियों में सांड के आतंक से ग्रामीण लोग सहमे हुए है। एक हफ्ते में दर्जनों लोग को शिकार बना चुका है। जिनमे दस दिन पूर्व 85 वर्षीय त्रिभुवन सिंह माड़ौ निवासी को सांड के मारने से मृत्यु तक हो गई। बताया जा रहा उक्त बुजुर्ग उसे भगा रहे थे तभी उस सांड ने हमला कर जोटिल कर दिया था। रीवा अस्पताल ले जाया गया था जहा डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया था। इसके बाद वह पूरी तरह से लोगो पर हमला कर रहा। अभी वर्रतमान में रमाधार गौतम सहित दर्जनों लोग चपेट में आते-आते बाल-बाल बच गए। प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में रोजाना आने-जाने वाले लोगों को सांड मारने दौड़ते है। ग्रामीण लोगों ने मांग की गई है तुरंत एक्शन लिया जाए नही तो अभी तो सिर्फ एक जान गई जो आने वाले दिनों में और जान जाने का खतरा मंडरा रहा है। जब से सांड के आतंक की जानकारी लगी है तब से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। रोजाना इनकी चपेट में आने से कोई ना कोई घायल हो रहा है।
Redmi 13C 5G (स्टार्टरेल ग्रीन, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज) | मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G | 90Hz डिस्प्ले
बाणसागर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, सवार लोगों की जल समाधि, एक शव बरामद