अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया का आतंक सामने आया है। जहाँ समधिन नदी से अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर ने शुक्रवार देर रात ब्यौहारी थाना में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया, इस हादसे में उनकी जान चली गई। ब्यौहारी थाना में एएसआई बागरी के साथ एएसआई गया प्रसाद कन्नौजे, आरक्षक संजय दुबे सूखा और कल्हारी गांव की तरफ स्थाई वारंटी पकड़ने गए थे। इसी दौरान खढौली गांव के पास ट्रैक्टर क्रमांक MP18AA9526 का चालक राज रावत उर्फ विजय निवासी जमोड़ी रेत का अवैध तरीके से परिवहन कर रहा था। ट्रैक्टर को आता देख एएसआई महेंद्र बागरी ने अपने दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और चलते ट्रैक्टर को छोड़कर चालक गाड़ी से कूद गया। फिर देखते ही देखते ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ गया। जिसकी वजह से मौके पर ही एएसआई की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इससे पहले भी रेत माफियाओं के द्वारा की गई इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही रेत माफियाओं ने देवलोंद थाना क्षेत्र में एक पटवारी को ही ट्रैक्टर से कुचल दिया था और अब एक एएसआई को ही रेत माफियाओं ने मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार
घटना स्थल पर एएसआई को रौंदने के बाद ट्रैक्टर चालक राज रावत वाहन से कूद गया था, इस कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास के ही एक पुल में जाकर हादसे का शिकार हो गया, जिससे ट्रॉली पुल के नीचे जा गिरा तो इंजन पुल में ही फंस गया। शहडोल पुलिस ने पहले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया उसके बाद रेत चोरी के लिए पायलेटिंग कर रहे आशुतोष सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आशुतोष सिंह ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह निवासी जमोड़ी का बेटा है और वह खुद अपनी देखरेख में रेत चोरी करवा रहा था।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Redmi 13C 5G (स्टार्टरेल ग्रीन, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज) | मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G | 90Hz डिस्प्ले

बाणसागर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, सवार लोगों की जल समाधि, एक शव बरामद

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now