बालिका के साथ पहले बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला

बालिका के साथ पहले बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला, आरोपी को पकड़ने एवं थाने में FIR दर्ज करने की जा रही मांग

अनूप गोस्वामी, जवा। रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सितलहा के हरिजन बस्ती चंदी प्लाट में बीते दिनांक 24 अप्रैल कि रात्रि करीब 2 बजे के आसपास रोहन (बदला हुआ नाम) कि 9 वर्षीय बालिका का मृत हालत में शव आंगन में छत विछत हालत में पड़ा हुआ मिला। परिजनों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में जब इलाज कराने पहुंचे तो बताया गया कि गले में चोट के निशान हैं। जिसके बाद परिजनों ने देखा और बालिका के साथ पहले बलात्कार और उसके बाद हत्या कि आशंका जताई। बालिका के परिजनों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी और यह आरोप लगाए कि उनकी बालिका के साथ निर्दयता व क्रूरता पूर्ण जघन्य वारदात कि गई है, जिस मामले की शिकायत पर जवा पुलिस के द्वारा पहले की भांति ही उक्त घटना पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो एडिशनल एसपी विवेक लाल भी मौके पर पहुंचे और जल्द कार्यवाई का आश्वाशन दिया।

आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
परिजनों और समाज सेवियों ने शासन – प्रशासन पर कार्यवाई में लापरवाही बरतने और सही से जाँच न करने का आरोप लगते हुए दोपहर तक़रीबन 12 बजे के आसपास जवा चौराहे में चक्का जाम कर दिया और घटना पर कार्यवाही न होने पर मासूम का शव रख कर बीच सड़क बैठ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जवा द्वारा परिजनों से चक्का जाम खोलने व मासूम का अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया गया लेकिन परिजनों ने पहले आरोपियों को पकड़ने व उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की मांग के बाद हटने की बात कही।

मामले में एएसपी विवेक कुमार लाल का कहना है कि ‎घटना का खुलासा जल्द हो‎ जाएगा।‎ संभवत: आरोपी कोई‎ परिचित व्यक्ति है,‎ इसलिए दुष्कृत्य करने के‎ बाद साक्ष्य मिटाने के लिए बच्ची की हत्या कर दी।‎ मासूम बच्ची का शव घर के आंगन में छत विक्षत हालत में मिला था।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

परिवार और लोगों की मांग है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए। पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रदर्शन चला। पुलिस ने बताया कि संदेहियों‎ से पूछताछ की जा रही है।‎ एफएसएल टीम ने भी जांच की है। बच्ची के शव को आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंपा गया था।

Luminous NXG+ 1400 इन्वर्टर (1) LPTT 12150H बैटरी के साथ (1) और सोलर पैनल

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now