दूसरे फेज का लोकसभा चुनाव प्रचार थमा – 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान, 1206 प्रत्याशी मैदान में

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक और कर्नाटक की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा केरल की सभी 20 सीटों पर 26 अप्रैल को ही मतदान होगा। मध्यप्रदेश की सात, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 8, त्रिपुरा की एक और उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा शनिवार 16 मार्च 2024 को कर दिया था। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी थी कि 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 01 जून को मतदान की तारीखें तय हुई और 04 जून को मतगणना होनी है। हालाँकि पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चूका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले गए, इनमें पश्चिम उत्तर प्रदेश की भी 8 सीटें शामिल रहीं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 102 सीटों पर करीब 64 फीसदी मतदान देखने को मिला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पिछली बार की तुलना में कम वोटिंग दर्ज की गई है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

543 सीटों पर होने वाले चुनाव में से वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों में गिनी जाने वाली सीटों में से एक मानी जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा सांसद हैं और इस सीट पर इलेक्शन सातवें चरण यानी 1 जून को होगा। आपको बता दे बैतूल में चुनाव तारीखों में फेर बदल किया गया है।

प्रमाणन के बाद ही मतदान दिवस तथा एक दिन पहले प्रकाशित होंगे विज्ञापन

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now