बड़ी खबर : भीषण आग में खड़ी फसल खाक, तबाह हुआ किसान!

सुबह तकरीबन 9 बजे के आस पास जनपद पंचायत त्यौंथर अंतर्गत गंगतीरा पंचायत जो की पहाड़ ऊपर मौजूद है में गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग बृजकिशोर द्विवेदी के खेत में लगी जिसमें गेंहू कटाई नहीं हुई थी। दी गई जानकारी के मुताबिक अनुमानित 8 से 10 एकड़ खड़ी फसल जल कर खाक हो गई। आग के पीछे की वजह बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताई गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

बीते कुछ दिनों में जनपद पंचायत त्योंथर के कई हिस्से में आग की वजह से किसान की फसल, मवेशियों का भूषा चारा जलकर खाक हो गया। कहीं आग लगने के कारण बिजली विभाग के तारों में शार्ट सर्किट को बताया गया तो कहीं आगजनी कारण अज्ञात बताया गया लेकिन दोनों ही हालात में किसान तबाह हो चुका है। ऐसे में पीड़ित किसान के लिए शासन – प्रशासन क्या सुविधाएँ मुहैया कराती हैं यह तो शायद ही किसी किसान को पता हो लेकिन आग से तबाह होने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

स्मॉल टेबल फैन, 6.5 इंच पोर्टेबल मिनी पावरफुल डेस्कटॉप टेबल फैन 3 स्पीड के साथ क्लिक करें

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now