बड़ी खबर : रीवा से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को नोटिस

file

चुनाव खर्च के विवरण में कमियाँ पाए जाने पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्री जनार्दन मिश्रा को नोटिस दिया है। नोटिस के अनुसार चार वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज, देवतालाब एवं गुढ़ चुनाव कार्यालयों का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसी तरह 13 अप्रैल को सिरमौर में आयोजित सभा, देवतालाब में आयोजित रैली एवं सभा में हुए व्यय में तथा प्रस्तुत व्यय लेखा में दो लाख 23 हजार 547 रुपए का अंतर पाया गया है। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखे में भी अंतर पाया गया है।

Luminous NXG+ 1400 इन्वर्टर (1) LPTT 12150H बैटरी के साथ (1) और सोलर पैनल 165W (2), नीला Click Here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now