प्रशिक्षण से अनुपस्थित 35 कर्मचारियों को मिला नोटिस

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए 35 शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने प्रशिक्षण से अनुपस्थिति को गंभीर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस दिया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत दिया गया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर संतोषजनक उत्तर न देने पर एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनिल सिंह सहायक शिक्षक, लालमन साकेत उच्च श्रेणी शिक्षक, चन्द्रशेखर प्रसाद कोल सहायक शिक्षक, परमानंद पटेल सीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र, रूद्र नारायण शुक्ला माध्यमिक शिक्षक, भारत भूषण द्विवेदी सहायक शिक्षक तथा श्रीमती लीलावती साकेत प्राथमिक शिक्षक को नोटिस दिया है। इसी तरह मझिगेन्द्र प्रसाद मिश्रा प्राथमिक शिक्षक, भूपेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती प्राची सिंह माध्यमिक शिक्षक, राजेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती मंजू पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती विमला साकेत प्राथमिक शिक्षक तथा रामनिवास साकेत माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। कृष्णलाल कोल सहायक अध्यापक, रामकैलाश कोल सहायक अध्यापक, पृथ्वीराज सिंह कार्यालय सहायक, संजय कुमार पटेल कार्यालय सहायक, श्रीमती सरिता पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक, कुसुम दुबे प्राथमिक शिक्षक, सुधीर कुमार कोल सहायक अध्यापक, श्रीमती सुशीला वर्मा प्राथमिक शिक्षक तथा श्रीमती शशिकला कोल को नोटिस दिया गया है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित हरिशंकर चतुर्वेदी समयपाल, भूपेन्द्रमणि तिवारी प्राथमिक शिक्षक, ऋषिकेश्वर प्रसाद द्विवेदी स्वास्थ्य अधिकारी, रामगोपाल कोल सहायक अध्यापक, रामलाल कोल शिक्षामित्र, चिंतामणि कोल भृत्य, मोतीलाल कोल संविदा शिक्षक तथा मुबिनूर रशीद स्वास्थ्य अधिकारी को भी नोटिस दिया गया है। इसी तरह श्रीमती समुद्रकली कोल सहायक अध्यापक, श्री विपिन पांसा भृत्य, शिवकुमार कोल शिक्षामित्र तथा राजेन्द्र प्रसाद भृत्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Luminous NXG+ 1400 इन्वर्टर (1) LPTT 12150H बैटरी के साथ (1) और सोलर पैनल 165W (2), नीला Click Here

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।