मनिका गांव के मासूम मयंक के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन ज़िंदगी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ। उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मासूम को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मयंक को बाहर निकालने के लिए अभी भी थोड़ी कसर बाकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिन के उजाले में बचाव कार्य को गति मिली है और दो से तीन घंटे में मयंक तक बचाव दल पहुँच जायेगा।
Post Views: 624