ऑपरेशन ज़िंदगी : 40 फीट तक पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से खोदा जा चुका है गड्ढ़ा

40 फीट तक पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से खोदा जा चुका है गड्ढ़ा। मासूम मयंक को निकालने का प्रयास लगातार जारी। हालाँकि घटना को 19 – 20 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी भी मासूम मयंक बोरवेल के अंदर ना जाने किस हाल में है। रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे 6 साल के आदिवासी बच्चे को बाहर निकालने का काम करीब 19 – 20 घंटे से चल रहा है। रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बोरवेल के पैरलल 60 फीट खुदाई की जा चुकी है। बच्चा शुक्रवाड़ दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था। बच्चे की नानी निर्मला का कहना है कि हमें भगवान पर भरोसा है। बच्चा जल्दी बाहर आ जाएगा।

आपके लिए किफ़ायती फ़ोन का कलेक्शन Click Here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now