आज मुख्यमंत्री चुनावी सभा को करेंगे संबोधित – विधानसभा प्रभारी ने लोगों से की अपील

file

चाकघाट। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के डभौरा नगर में आज 13 अप्रैल को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र डभौरा के सीएमराइज स्कूल के समीप बब्बू /हरेकृष्ण केसरवानी के निजी सभा मैदान पर दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। इस सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ,सांसद जनार्दन मिश्रा एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिव्यराज सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अलख नारायण केसरवानी ने हमारे प्रतिनिधि को देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के विचारों को सुने तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश एवं प्रदेश में किए जा रहे हैं विकास कार्यो एवं आगामी योजनाओं से अवगत हो। भाजपा के विधानसभा प्रभारी अलख नारायण के शेरवानी ने क्षेत्र के नागरिकों, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे आयोजित कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। (रामलखन गुप्त)

आपके लिए किफ़ायती फ़ोन का कलेक्शन Click Here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now