ऑपरेशन ज़िंदगी : महज़ कुछ दूर पर है ‘मयंक’, जल्द हो सकता है अपनों के बीच

ग्राम मनिका में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला। प्रशासन और पुलिस की टीम को सहयोग देने के लिए देर रात बनारस से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पूरी रात मौके पर रहे उपस्थित। बोरवेल में दो तरफ़ से लगभग 35 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं। इनके माध्यम से मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

बोरबेल के अंदर का पहला वीडियो सामने आ चुका था लेकिन उस वीडियो में मासूम मयंक साफ़ नहीं दिख रहा था। हालाँकि घटना को 17 – 18 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी भी मासूम मयंक बोरवेल के अंदर ना जाने किस हाल में है।

आपके लिए किफ़ायती फ़ोन का कलेक्शन Check Price

 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now