बोरवेल में गिरे मासूम मयंक को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही मौके पर त्योंथर 70 विधायक माननीय सिद्धार्थ तिवारी भी रेस्क्यू टीम के साथ लगातार बने हुए हैं। इसी दौरान जब उनके शुभचिंतकों ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वो मासूम मयंक का रेस्क्यू देख लेंगे और उसे सकुशल बाहर निकल लेंगे तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि जब तक मयंक सकुशल बाहर नहीं आ जाता तब तक मैं घटना स्थल से हिलुंगा नहीं।
विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here
फ़िलहाल मासूम मयंक पिछले 8 घंटे से तक़रीबन 70 फिट गहरे बोरबेल में जिंदगी कि जंग लड़ रहा है। मासूम मयंक को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन दल लगातार रेस्क्यू कर रहा है। मासूम मयंक के सुरक्षित जीवन के लिए विंध्य अलर्ट परिवार प्रार्थना करता है।