चुनाव में शांति व्यवस्था हेतु चाकघाट पुलिस ने की प्रतिबंधक कार्यवाही, प्रदेश सीमा पर हो रही है सतत निगरानी

चाकघाट। उत्तर प्रदेश से लगे मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पुलिस थाना चाकघाट के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत अब तक परिवहन अधिनियम, धारा 107-16 , धारा 151 एवं सट्टा – जुंआ के 354 मामले में अपराध कायम करके आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक चाकघाट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के मामलों में आबकारी एक्ट के तहत 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं तथा उसमें 24 व्यक्तियों को आरोपी बनाकर 194 लीटर शराब की जप्ती की गई है। जुआं – सट्टा के 3 प्रकरण में 12 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 135 प्रकरण में 56 हजार रुपए का अर्थ दण्ड वसूला गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 110 के 9 प्रकरण में 9 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। धारा 151 के तहत 11 प्रकरण कायम करके 11 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। धारा 107- 16 के 172 प्रकरण में 261 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी ने एक चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश शासन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में शांति एवं पूर्ण सुरक्षित तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। चाकघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट बॉर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर, चाकघाट – चंद्पुर मार्ग पर खक्खा बॉर्डर पर, लेडियारी- बसहट बाडर पर एवं खीरी रोड पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के कर्मचारी के साथ सीमा पर सतत निगरानी रखी जा रही है। (रामलखन गुप्त)

आपके लिए प्रीमियम फ़ोन का कलेक्शन Click Here

बड़ी खबर : महिला ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, 8 घंटे 2 बच्चियों समेत बिठाया थाने में

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now