लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना ?

file

लोकसभा चुनाव होने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में कांग्रेस कोई भी कसार नहीं छोड़ रही है। इस बीच प्रचार के दौरान कांग्रेस लगातार भाजपा पर प्रहार कर रही है। हल ही में कांग्रेस की तरफ से लाडली बहना योजना को बड़ी बात कही गई है। आपको याद दिला दें वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई बहनों के पक्ष में लाड़ली बहना योजना बहनों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। इस योजना में हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रूपए की राशि भेजी जा रही है। इसी 5 अप्रैल को महिलाओं के खाते में 11वी क़िस्त के 1250 रूपए भेजे गए हैं। जहाँ लाडली बहनों में राशि आने के बाद खुशी की लहार रहती है तो वहीँ विपक्षी इस योजना पर निशाना साधने से बाज़ नहीं आते। कांग्रेस के द्वारा जबसे लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हुई है तबसे इस योजना को निशाने में लिया जा रहा है। हल ही में कांग्रेस के द्वारा लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा जा रहा है कि यह योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद कर दी जाएगी। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है।

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर सियासत जारी है। लाड़ली बहना योजना बंद होगी कहने वाले कांग्रेस के नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना के खाते में पैसे आते हैं भगवान की दया है। कांग्रेस नेताओं की छाती पर सांप की तरह घूमता है लाड़ली बहना का पैसा, रोज छाती कूटते हैं आज बंद कल बंद कर देंगे। तुम्हारी दुकान बंद कर देंगे लेकिन बहनों के पैसे बंद नहीं करेंगे, तुम बोलते रहो, हमें फर्क नहीं पड़ता है।

boAt Stone 620 ब्लूटूथ स्पीकर 12W RMS स्टीरियो साउंड Check Price

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को लगातार गुमराह किया। एक परिवार को प्रमुख बनाया। उसमें उतनी क्षमता नहीं उतनी योग्यता नहीं, किसी को जबरदस्ती नेता बनाओ तो बनेगा क्या? वो बनना क्या चाहता है यह बना क्या रहे हैं। ला ला के उसको घड़ी घड़ी माथे पर टिका रहे हैं, तू नेता है तू नेता है और वो भाग जा रहा है। हमारी पार्टी में काम करते करते कहा से कहां बिठा देते हैं। 2014 के पहले मोदी जी क्या थे और जब मोदी जी आए तो हिमालय में गंगा की तरह छा गए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि दूसरे दलों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम भी बूथ की मीटिंग करते थे। बीजेपी ही है जो बूथ के कार्यकर्ता को उठाकर मुख्यमंत्री बनाती है। अभी हमारे कई मित्र कह रहे हैं बीजेपी में इतने लोग आ जायेंगे तो हमारा क्या होगा। बीजेपी वालों का वही होगा हम हमारे यहां आने वालों को दूध में शक्कर की तरह देख रहे हैं।

boAt Stone 620 ब्लूटूथ स्पीकर 12W RMS स्टीरियो साउंड Check Price

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now