जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो – दो स्वागत मंच टूटने से कुछ लोग घायल

जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बने दो मंच टूट गए। इस घटना में मंच के ऊपर खड़े कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए। पार्टी के स्टार प्रचारक और PM मोदी ने रविवार 7 अप्रैल को जबलपुर में एक किलोमीटर से भी लंबा रोड शो किया। PM मोदी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार अभियान जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को एमपी के दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। पीएम मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा पीएम मोदी का प्रदेश दौरा काफी अहम है, वहीं अपने मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, ”आज जबलपुर में रोड शो बेहद शानदार रहा! यहां के मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून ये बता रहा है कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के साथ-साथ हमने यहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इससे जबलपुर के विकास को नए पंख लगे हैं।”

boAt Stone 620 ब्लूटूथ स्पीकर 12W RMS स्टीरियो साउंड Check Price

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now