लखनऊ में आयोजित सेमिनार एवं ब्राइडल मेकअप कॉम्पटीशन में रीवा की आराधना को मिला बेस्ट आर्टिस्ट का खिताब

कुशमेन्द्र सिंह, जवा। रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा मुख्यालय के पास संचालित खुशी ब्यूटी पार्लर की संचालक आराधना सिंह को लखनऊ में आयोजित मेकअप सेमिनार एवं ब्राइडल मेकअप कम्पटीशन में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब मिला। यह ख़िताब “ये रिश्ता क्या कहलाता” की अभिनेत्री शिवांगी जोशी के द्वारा दिया गया। आराधना ने खिताब प्राप्त कर अपने माता – पिता के साथ – साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। जिसके लिए उनकी सास श्रीमती प्रमिला सिंह, पति हनी सिंह सहित योगिता सिंह, शालू द्विवेदी, साक्षी द्विवेदी, छवी द्विवेदी, मुस्कान गुप्ता, यशी बघेल, भूमिका मोदी, आरती ठकुरिया, मौसमी गुप्ता, माही गुप्ता, शिवांश सिंह, शिवांगी सिंह एवं प्राची सिंह सहित कई लोगो ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रीवा खबर : पगडण्डी के रास्ते परीक्षा देने जा रही बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now