साक्षरता कार्यक्रम : गैर-साक्षरों के लिए अंधकार में दीपक जैसा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, परीक्षाएं संपन्न

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा दिनांक 17 3.2024 को जिले के समस्त विकासखण्डों में स्थापित 2055 सामाजिक चेतना केंद्रो में संपन्न हुई। इन केंद्रो में विकासखंड बार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले असाक्षरों की संख्या निम्नानुसार रही :-

क्रमांक विकासखण्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले असाक्षरों की संख्या
1 रीवा 9067
2 रायपुर कर्चुलियान 4800
3 सिरमौर 6000
4 जवा 5000
5 मऊगंज 3000
6 नईगढ़ी 5000
7 हनुमाना 6000
8 त्यौंथर 5000
9 गंगेव 5000
कुल 48867

 

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी 10 से 5 किसी भी समय दो घंटे प्रदाय प्रश्न पत्र एवं नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर, उपलब्ध कराई गई बाल पेन से उत्तर लिख सकते हैं। प्रत्येक केंद्र में परीक्षा प्रभारी शिक्षक उसी दिन मूल्यांकन का कार्य केंद्र में ही संपन्न कर सील बंद कर विकासखंड कार्यालय में भेजेंगे।

इस परीक्षा में वे शिक्षार्थी जिन्होंने प्रदाय अक्षर पोथी पूर्ण कर ली है, परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो प्रमाणीकरण प्राप्त न कर सके हों और उनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक हो तथा साक्षरता के मापदंड प्राप्त न करने से अंकसूची प्राप्त न कर सके हों वह शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 150 अंकों का मूल्यांकन होगा, जिसमें पढ़ना 50 अंक, लिखना 50 अंक और गणित 50 अंक के होंगे। प्रत्येक विषय में 33 फ़ीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही उत्तीर्ण माना जाएगा। 33 फ़ीसदी से कम अंक प्राप्त होने पर सम्बंधित के परीक्षा के परिणाम में “सुधार की आवश्यकता” नीड तो इंप्रूवमेंट लिखा जाएगा। इस परीक्षा में जिला स्तर से जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री नीरज नयन तिवारी, एएसओ राकेश शुक्ला एवं संतोष पांडेय, श्री राजेश सिंह लेखा प्रभारी द्वारा सामाजिक चेतना केंद्र रामनई, बरैही, खैरा, पुरवा, मनिकवार आदि केंद्रों का पर्यवेक्षक कार्य किया गया। साथ ही जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित असाक्षरों का उत्साहवर्धन करते हुए परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी गई।

कार्यालय प्रमुख आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें – जिला निर्वाचन अधिकरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।