गेंहू उपार्जन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों से किया जाएगा। गेंहू उपार्जन में खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं में समन्वय के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में सदस्य के रूप में उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस को शामिल किया गया है। समिति में जिला आपूर्ति नियंत्रक, अधीक्षक भू अभिलेख, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सचिव कृषि उपज मण्डी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को उपार्जन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9294525160

अचानक से फेसबुक हुआ ठप्प, यूजर हुए परेशान नहीं मिल रहा लॉगिन

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now