अचानक से फेसबुक हुआ ठप्प, यूजर हुए परेशान नहीं मिल रहा लॉगिन

अचानक से फेसबुक हुआ ठप्प, यूजर हुए परेशान नहीं मिल रहा लॉगिन बता रहा सेशन एक्सपायर। एक फेसबुक यूजर ब्रह्मानंद त्रिपाठी द्वारा शक जाहिर किया गया कि उनका फेसबुक अकाउंट राजनितिक षड्यंत्रों के चलते या तो हैक कर लिया गया या फिर डिलीट करवा दिया गया। मामले कि पड़ताल जब कि गई तो उनके घर परिवार मित्रों का भी फेसबुक अकाउंट अचानक से सेशन एक्सपीरेड बताने लगा और लॉगिन मिलना भी बंद हो गया। अब यह किसी तरह का साइबर अटैक है या फेसबुक सॉफ्टवेयर बग यह अभी तक नहीं पता चल पाया है। अब देखना होगा फेसबुक इस घटना पर क्या कार्यवाई करती है। घटना तक़रीबन रात नौ बजे कि बताई जा रही है।

लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति आदि प्रकरणों पर होगी सुनवाई

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now