त्योंथर ब्रेकिंग : आधार ऑपरेटरों की मनमानी से जनता परेशान

अनूप कुमार गोस्वामी, कुठिला। आधार ऑपरेटर यूआईडीएआई के नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां। गरीब जनता से आधार के नाम पर 200 से 500 रूपए तक किया जाता है वसूल। पूरा मामला रीवा जिले के जनपद त्योंथर के महिला बाल विकास कार्यालय के अंदर संचालित हो रहे आधार सेंटर का है। जहां रजिस्टर्ड आधार ऑपरेटर मनमानी तरीके से आधार सेंटर चलाते हैं। आरोप है कि ऑपरेटर ना तो समय से आता है और न ही निर्धारित शुल्क लेता है। जब इस सम्बंध में आधार सुधरवाने और बाल आधार बनवाने के लिए वहां खड़ी भीड़ के लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बाल आधार बनवाने का शुल्क 200 रूपए तो किसी ने आधार में सुधर कराने के लिए 500 रूपए लिए जाने की बात कही और साथ ही कहा कि 2:00 बजे से 4:00 बजे तक ही आधार केंद्र संचालित होता है। आरोप को लेकर जब आधार ऑपरेटर से जानकारी ली गई तो बाइक खराब होने का बहाना बताकर लोगों को गुमराह करते नजर आए जबकि कुछ लोगों का कहना है कि मुझे यह बताया गया था कि हम 2:00 से 4:00 तक ही बैठते हैं। देखने वाली बात तो यह होगी आए दिन आधार केंद्र और आधार ऑपरेटर की मनमानी का शिकार गरीब जनता हो रही है, तो क्या शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आएगा।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now