कांकर घाट में मिली माँ – बेटी की लाश की पहचान बताने वाले को मिलेगा बड़ा पुरुष्कार

फ़रवरी महीने की 6 तारीख़ 2024 को सोनौरी चौकी थाना सोहागी ज़िला रीवा मध्य प्रदेश क्षेत्र के कांकर घाट पुल के नीचे नैना नदी में एक अज्ञात महिला उम्र तक़रीबन 22 से 25 साल एवं नवजात बच्ची का शव अलग – अलग बोरी के अंदर मिला था। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सोहागी पुलिस मर्ग क़ायम कर तफ़तीश में जुट गई। बावजूद तक़रीबन एक महीना बीत गया लेकिन अभी तक पुलिस के हाँथ ख़ाली हैं।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी तक बोरी में मिले माँ – बेटी के शव तक की शिनाख्त नहीं हो पायी है, तो ऐसे में वारदात को अंजाम देने वाले तक पुलिस कैसे पहुँचेगी। अब पूरे घटनाक्रम की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जनता से मदद माग रही है। पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि नैना नदी के कांकर घाट में मिले दोनों शवों की पहचान पता बताने वाले को पुरुष्कार के तौर पर मोटी रक़म के साथ – साथ सम्मानित भी किया जाएगा।

विंध्य अलर्ट मीडिया परिवार जनता से अपील करती है कि तस्वीरों को ध्यान से देखें और पहचान कर जानकारी साझा करें। अगर आप चाहेंगे तो आपका नाम गुप्त रखा जायेगा। विंध्य अलर्ट मीडिया परिवार की तरफ़ से भी सही – सही पहचान बताने वाले को पुरुष्कृत किया जाएगा।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9294525160

 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now