मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अभी काफी चर्चाओं में हैं। गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा हैं। इसमें फिल्म स्टार से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन शामिल हुए हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में 1 मार्च को इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफार्म किया था जो काफी चर्चाओं में आया था। रिहाना के परफार्म के कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अभी भी रिहाना के परफार्म के दौरान की वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं। खबरों के मुताबिक रिहाना को 70 करोड़ के आसपास परफार्म करने के लिए फीस के तौर दिया गया था। रिहाना के परफॉरमेंस के बाद अब फिर से एक इंटरनेशनल सिंगर का परफॉरमेंस आज होने वाला हैं। कुछ समय पहले इंटरनेशनल सिंगर एकॉन शादी में परफार्म करने के लिए गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं। रिहाना के बाद एकॉन का परफार्म शादी के मेहमान को देखने को मिलने वाला हैं। बता दे एकॉन ने शाहरुख खान के फिल्म ‘रा वन’ के ‘छम्मक छल्लों’ गाने को गाया था। यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था। शायद एकॉन इस गाने को प्री-वेडिंग फंक्शन में जरूर गायेंगे।
दिल्ली का एक इलैक्ट्रिशियन जो बन गया बॉलीवुड का बहुत बड़ा संगीतकार