त्योंथर ब्रेकिंग : महिला स्वास्थ कर्मी से अभद्रता और गाली गलौज का गंभीर आरोप

अनूप गोस्वामी, कुठिला। रीवा जिले की त्यौंथर तहसील के उप स्वास्थ केन्द्र कुठिला में पदस्थ सीएचओ खुशबू सिंह ने गांव के ही नवीन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पूरे घटना क्रम की सूचना अपने आला अधिकारियों के साथ – साथ पुलिस थाना सोहागी में जा कर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

मामले में तत्परता दिखाते हुए त्यौंथर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के वी पटेल जी द्वारा लिखित में थाना प्रभारी सोहागी, जिला रीवा मप्र के साथ – साथ एक प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला रीवा को भी भेजी गई है। भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि सीएचओ खुश्बू सिंह के साथ गांव के ही निवासी नवीन सिंह द्वारा आये दिन उप स्वास्थ केन्द्र कुठीला में आकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया जाता है। जिसके वजह से राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं।

हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

एक नज़र
घटना को लेकर सोहागी थाने में दर्ज प्राथमिकी में सीएचओ खुश्बू सिंह ने आवेदन दिया है कि आरोपी द्वारा गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी दी जाती है। मामला संज्ञान में आने के बाद जब दूसरे पक्ष से सहयोगी पत्रकार द्वारा अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया तो उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को अपना रिश्तेदार बताया और त्यौंथर कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी रमा शंकर पटेल जी का मामले में हस्तक्षेप की ओर इशारा किया। साथ ही चल रहे आरोप – प्रत्यारोप में नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि वो पहले ही ख़बर चला चुके हैं, थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा चुके हैं और सारे आरोप निराधार हैं। 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now