कमिश्नर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को किया निलंबित

कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज देवेन्द्र सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। श्री परिहार को छात्रावासों में सामग्रियों की आपूर्ति में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गयी है। निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर रीवा निर्धारित किया गया है। श्री परिहार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को आगामी आदेश तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज के प्रभार के आदेश दिये हैं।

ओला पीड़ितों को 148 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now