मामला जनपद पंचायत त्योंथर के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआरा गांव का है जहाँ 11 हज़ार बिजली की लाइन पर काम करने गए कर्मचारी अनीश कुशवाहा उर्फ़ पप्पू की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई लेकिन आरोप है की इतनी बड़ी घटना के बावजूद विभाग उदासीन रहा और कई घंटो बाद मौके पर पहुंचा।
इस वक़्त की बड़ी खबर जनेह थाना अंतर्गत ग्राम भुआरा से है। जहाँ बताया गया की परमिट लेकर 11 हज़ार विद्युत लाइन में काम कर रहे कर्मचारी अनीश कुशवाहा की करंट लगने के बाद बुरी तरह झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परमिट के बावजूद बिना सूचना दिए ही लाइन चालू कर दी गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने चंदपुर चौराहे पर शव रख चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल समेत डीई तहसीलदार व् अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद।
हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प चैनल से
Post Views: 494