पहले हंगामा फिर अनसन फिर जाँच – लकड़ी ज़प्त ठोका जुर्माना

दबा के बवाल हुआ, अच्छा खासा हंगामा हुआ मामला पुलिस तक पहुंचा फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ लेकिन मामला यहीं थमा नहीं और आमरण अनसन शुरू हुआ फिर अनसन समाप्त करवाने नायब तहसीलदार स्वयं पहुँच गए और कार्यवाई के लिए 10 दिन का आश्वाशन दे दिया और फिर जाँच के बाद जुर्माना भी ठोक दिया।

यह बहुचर्चित मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत अमिलिया का है, जहाँ सरकारी भूमि से लकड़ी काटने और उसका अवैध परिवहन करने का प्रकरण गोल – गोल घूमते हुए अंजाम पर पहुँच गया है। सूत्रों की माने तो मामले में शुरू से ही विवाद की वजह स्पष्ट थी, जहाँ एक ओर किसान नेता ललित मिश्रा द्वारा अमिलिया सरपंच पर जबरन बिना अधिकार लकड़ी से लदी ट्रैक्टर – ट्राली को रोकने का आरोप लगा तो वहीं सरपंच अमिलिया द्वारा मामले में कार्यवाई करते हुए सम्बंधित विभाग को सूचना दी गई ओर पंचायत पत्र पर मामले को दर्ज भी की गया।

जाँच में किसान नेता पर जुर्माना
शासकीय भूमि से लकड़ी काटने के पश्चात किसान नेता ललित मिश्रा पर जुर्माने की कार्यवाही हुई है। यह कार्यवाही जांच प्रतिवेदन के पश्चात एसडीएम ने की है। जिसमें लकड़ी को जब्त कर पच्चीस सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जाँच रिपोर्ट में लिखा गया है कि किसान नेता ललित मिश्रा द्वारा निजी भूमि से लकड़ी पूर्व में काटी गई थी जबकि जप्त की गई लकड़ी सरकारी भूमि से काटी गई है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now