स्वास्थ्य शिविर में 355 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई

राम मंदिर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जिले में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के टाउन हाल में आकांक्षी जनों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 355 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण कराया। शिविर में 74 पैथालॉजी जाँच, 111 मेडिसिन जाँच, 47 अस्थि रोग से संबंधित जाँच, 49 नेत्र रोग से संबंधित जाँच, 7 दंत जाँच, 13 नाक, कान एवं गला से संबंधित जाँच, 35 स्त्री रोग जाँच, 10 सर्जरी से संबंधित जाँच तथा 9 व्यक्तियों की ईसीजी जाँच की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनों को अधिक से अधिक इसका लाभ लेने की अपेक्षा की।

पाला से फसलों को बचाने कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now