सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात नशे में धुत्त उमरिया पीटीएस के जवान पर त्वरित कार्यवाई

file

शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव शहडोल में दौरे पर रहे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगा एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में कार्यक्रम में शामिल हो गया। नशेड़ी पुलिस वाला 2 घंटे तक सुरक्षा टीम में शामिल रहा। मीडिया को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी तो पूछताछ की गई। इसके बाद वह भाग गया। पुलिस जवान सुभाष परस्ते नशे की हालत में अस्त व्यस्त वर्दी पहनकर था तैनात, CM की सुरक्षा में था तैनात , नशे की हालत में लड़कियों से कर रहा था बत्तमीजी, शुरुआत में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को बताया था कोटवार।

एक नज़र
शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान में सीएम डॉ. मोहन यादव की सभा हुई। यहां सुरक्षा में तैनात टीम का एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में पहुंच गया। वह लोगों के बीच पहुंचकर लोगों पर रौब दिखाने लगा। फिर सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। उनसे बात करने की कोशिश करने लगा। शहडोल पुलिस ने बताया कि युवक के मानसिक रूप से कुछ कमजोर होने की बात प्रारंभिक तौर पर पता चली है। फिलहाल इस बात की पुष्टि शहडोल पुलिस अभी नहीं करती है। मामले से संबंधित विस्तृत जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं। 

त्योंथर तहसील अंतर्गत कई खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं का आलम, किसानो को देना पड़ता है पैसा, ज्यादा वजन

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now