रीवा खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही : पोकलेन मशीन सहित अवैध परिवहन करते अन्य वाहन जप्त

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन पर उपसंचालक खनिज प्रशासन के नेतृत्व पर खनिज विभाग द्वारा खनिज का अवैध उत्खनन परिवहन करने के सम्बद्ध में कार्यवाही की गई, जिसमें जांच के दौरान ग्राम मरहा दादर मोड़ पर अवैध उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन जप्त किया जाकर सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया, उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया, जे पी कंपनी द्वारा ग्राम मरहा में खनिज चुना पत्थर का बिना रायल्टी से परिवहन करते हुए 02 हाइवा mp20ZE 2142, OD35 G1661 द्वारा परिवहन करते हुए बिना दस्तावेज के पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर लिया गया है, सभी वाहनों पर अवैध परिवहन व उत्खनन के प्रकरण पंजिबद्ध किये गए है, कार्यवाही में खनिज निरीक्षक वीर सिंह एवं खनिज अमला उपस्थित रहा।

राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें – एसीएस

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now