कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन द्वारा आरटीओ की अवैध वसूली पर डाली गई रेड से सकपकाये आरटीओ के अधिकारी अब मैनेज करने में जुट गये हैं। सबको लिफाफे का लालच देकर मामला शांत कराया जा रहा है। यही कारण है कि वसूली अभियान निरंतर चलता रहता है। आपको बता दें कि बुधवार को रतहरा बाईपास का एसडीएम हुजूर रीवा ने औचक निरीक्षण किया गया जहां गुजरने वाले भार वाहनों से अवैध वसूली करते हुए चार लोग मिले जिनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए मामला सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। अवैध वसूली के लिये जिस स्कार्पियो वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन जिसकी नंबर प्लेट पर वाहन क्र. 17 सीडी 3999 के साथ-साथ आरटीओ संभागीय परिवहन सुरक्षा स्कॉड रीवा संभाग रीवा लिखा हुआ है। एसडीएम के निरीक्षण के वक्त मौके पर जो चार व्यक्ति कथित अवैध वसूली में रत रहे हैं उनमें से एक वर्दी में था और तीन गैर वर्दी में थे। आरटीओ उड़नदस्ते को बाईपास में खड़ा कर वाहनों से वसूली करते पाये गये लोगों से दो रसीदी कट्टी की जप्ती भी होने की खबर है। आये दिन अवैध वसूली की मिलने वाली खबर पर एसडीएम सुश्री वैशाली जैन को जांच करने के निर्देश दिये गये थे। एसडीएम सुश्री जैन द्वारा मौके पर मौजूद वाहन चालकों आदि का स्टेटमेंट्स भी लिया गया। ट्रक ड्रायवरों द्वारा माहवारी टोकन सिस्टम के मार्फत अवैध वसूली का वृतांत उन्हें बताया और सुनाया गया। जिन लोगों को वाहन समेत पुलिस को सौंपा गया है उनकी वैधता एवं अवैधता का परीक्षण पुलिस को करना है। शहर के बाहर से गुजरने वाले हाइवे पर ट्रकों, लंबे रूट की बसों सहित अन्य वाहनों से लट्ठ लेकर वसूली की जाती है, ऐसी शिकायतें कोई नई बात नहीं है। अगर कुछ नया देखने-सुनने को मिला है तो वह है कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की दबिश। वर्ना कहां-किसी को वाहनों से होने वाली अवैध वसूली दिखाई देती है? एसडीएम हुजूर के साथ दो नायब तहसीलदार भी उनकी टीम में शामिल थे।
जिले में राजस्व महाअभियान : अभियान में नक्शा तरमीम तथा खसरा सुधार प्राथमिकता से होंगे