महिला सशक्तिकरण, हमारा प्रण – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में आज से मकर संक्रांति उत्सव की शुरुआत हो रही है और मुझे प्रसन्नता है कि पहले दिन हम ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को ₹1576 करोड़ की सहायता प्रदान करने जा रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। यही वजह है कि आज देश की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। मेरी बहनों, मेरा आपसे यह वादा है कि आपके सशक्तिकरण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प चैनल से

नए सीएम के बाद पहली बार जारी हुई क़िस्त
हाल ही में नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त आज बुधवार को जारी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार से ही मध्यप्रदेश में 15 जनवरी 2024 तक मनाए जाने वाले महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत भी करेंगे। हालाँकि सीएम चेहरा बदले जाने के बाद बहनों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला है। शायद उसी की खानापूर्ति के लिए योजनाओं को जारी रखा जा रहा है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले – बहनो, आज 10 तारीख है
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले – आज 10 तारीख है। मध्यप्रदेश की मेरी लाड़ली बहनों, आज लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर से 1250 रुपए आने वाले हैं। मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप हैं और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाड़ली बहनें, लखपति बहनें बनें, मैं इसके अभियान में जुटूंगा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मैं हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी। इसके साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट भी की। उन्होंने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा है – लाड़ली बहनो, आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किस्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी। मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए जुड़ें फेसबुक पेज से

कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now