जिला युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक

भारत शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव वर्ष 2023-24 का आयोजन पुणे (महाराष्ट्र) में 12 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर 8 विधायें प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसमें लोक नृत्य का समय 15 मिनट, लोकगीत का 10 मिनट, एकल नृत्य 7 मिनट, एकल गीत 7 मिनट, कहानी लेखन 7 मिनट, पोस्टर मेकिंग 90 मिनट, भाषण 7 मिनट एवं फोटोग्राफी के लिए 10 मिनट निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे इस वर्ष जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जायेगा एवं संभाग स्तर पर चयनित दल राज्य स्तर पर भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुति देंगे।

संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में ऐसे प्रतिभागियों जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य है उनसे प्रदर्शन आधारित वीडियो मांगे गये थे। जिला स्तरीय समिति के समक्ष कलाकारों के चयन का निर्णय आज 26 दिसम्बर को किया जायेगा। जिले के चयनित कलाकारों की प्रस्तुति 29 दिसम्बर को संभाग स्तरीय समिति के समक्ष देनी होगी। इसी दिन चयनित/विजेता दल को भी सूचित किया जायेगा तथा सूची संचालनालय को भेजी जायेगी। संभाग में चयनित विजेता दल प्रस्तुति के लिए 2 जनवरी 2024 को भोपाल राज्य आयोजन के लिये रवाना होगा।

आयोजन में प्रस्तुति के दौरान लगने वाले उपकरण वाद्ययंत्र, वेशभूषा, मेकअप किट तथा आवश्यक सामग्री कलाकार स्वंय लेकर आयेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल अधिकारी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मोबाइल नम्बर 7770896773 एवं 8819022656 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिले में अब तक 110147.05 टन धान की खरीद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।