विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर परिषद नईगढ़ी में हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा 23 दिसंबर को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डिहिया पडान, हिनौती, बहेरा नानकर से होकर नगर परिषद नईगढ़ी पहुंची जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह-जगह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गिरीश गौतम एवं मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं से छूटे एवं वंचित लोगों के आवेदन लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। नईगढ़ी नगर परिषद में आयोजित विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गिरीश गौतम ने मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मऊगंज जिले के कलेक्टर द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए यह जानकारी दी है कि लोग अधिक से अधिक इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े।

आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद नईगढी अध्यक्ष नागिता गुप्ता, उपाध्यक्ष विभा शर्मा, एसडीएम बी. के. पांडे, तहसीलदार नईगढ़ी दीपक तिवारी, तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी तथा ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि, गण मान्य नागरिक, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहे।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंदु ऑपरेशन शिविर हनुमान मंदिर चाकघाट

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now